![]()
हिसार जिला पुलिस ने नकली नोट देने के बहाने ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीरावली के जागीर सिंह और सतनाम हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उन्हें वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
।
गाड़ियों की टक्कर और छीना झपटी की सूचना
जानकारी के अनुसार सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल की रात सिरसा रोड पर झिड़ी पुल के पास गाड़ियों की टक्कर और रुपयों की छीना-झपटी की सूचना मिली। पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ साहिल ने बताया कि दो दिन पहले सतनाम से उसकी वॉट्सऐप पर बात हुई। सतनाम ने दावा किया कि उसके पास असली जैसे दिखने वाले नकली नोट हैं। उसने कहा कि वह हरप्रीत को दिए गए पैसों के बदले 10 गुना रकम देगा।
50 हजार नकदी छीन फरार
हरप्रीत अपने दोस्त के साथ 50 हजार रुपए लेकर सिरसा रोड पर पहुंचा। वहां सतनाम ने एक बैग में नोटों की गड्डियां दिखाई। हरप्रीत को शक होने पर उसने नोट चेक करने की बात कही। इसी दौरान सतनाम ने 50 हजार रुपए का बैग छीन लिया और गाड़ी में भाग गया। पुलिस ने एक आरोपी जागीर सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया। बाद में दूसरे आरोपी सतनाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी
थाना अग्रोहा में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपियों से चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी से चिल्ड्रन बैंक के 10 लाख रुपए नोट बरामद किए है। आरोपियों ने चिल्ड्रन बैंक के नोटों की गड्डी के दोनों तरफ एक एक असली नोट लगाए हुए थे और बीच में चिल्ड्रन बैंक के नोट छिपा रखे थे। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश कोर्ट किया जाएगा ।












