Hisar-oxygen-cylinder-blast-death-protest-ends-compensation-update | हिसार में तीन दिन बाद शव का अंतिम संस्कार: सिलेंडर फटने से व्यक्ति की मौत मामला, 8 लाख मुआवजा, पत्नी को पेंशन आश्वासन – Hisar News

 

हिसार में धरने पर बैठे मृतक के परिजन व अन्य।

हिसार जिले के सेक्टर 27-28 स्थित गुप्ता गैस एजेंसी में एक कर्मचारी नियाणा के विजेंद्र की ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुई मौत के मामले में परिजन और ग्रामीणों ने परिवार को 8 लाख की आर्थिक मदद और मृतक की पत्नी को पेंशन सहित सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिलाने

गुरुवार को नागरिक अस्पताल में शाम 4 बजे धरना समाप्त कर दिया और शव का अंतिम संस्कार किया गया।

प्रेशर के साथ फटकर सीने में लगा हिस्सा

जानकारी के अनुसार मंगलवार को विजेंद्र फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कर रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर का अगला हिस्सा प्रेशर के साथ फटकर उसके सीने में जा लगा। गंभीर रूप से घायल विजेंद्र को तत्काल जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

पूरी सुरक्षा किट नहीं दी जाती थी

मृतक के भाई राजेश ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि विजेंद्र पिछले 20-25 दिनों से फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसने घर पर कई बार बताया था कि फैक्ट्री में उसे पूरी सुरक्षा किट नहीं दी जाती थी। मालिक की इसी लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई। बुधवार को पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

तीसरे दिन आश्वासन पर धरना समाप्त

घटना के बाद से परिवार वाले मृतक के शव को लेने से मना कर रहे थे। उन्होंने बुधवार को पहले सदर थाना में और फिर नागरिक अस्पताल में प्रदर्शन किया था। गुरुवार को तीसरे दिन धरना समाप्त करते हुए परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।