हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश प्रेस वार्ता करते हुए।
हरियाणा मे हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने रविवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा किया था, लेकिन वास्तव में एक एरोड्रम का निर्माण किया गया है।
।
दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सांसद जयप्रकाश को निमंत्रण दिया कि बिना टिकट आपको अयोध्या लेकर चलेंगे। पलटवार करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि हिसार की जनता ने तो उन्हें 10 महीने पहले टिकट दे दी थी कि आप जहाज में उड़े।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से वोट मांगे
सांसद ने बताया कि 2013 में हुड्डा सरकार ने केंद्र से डोमेस्टिक एयरपोर्ट की मंजूरी प्राप्त की थी। 2016 में तत्कालीन विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने विधानसभा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मंजूरी का दावा किया था। लेकिन वर्तमान में जो लाइसेंस मिला है, वह एरोड्रम के नाम पर है। लेकिन बीजेपी के नेता वोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से वोट मांगे।
जयप्रकाश ने कहा कि मूल योजना में एयरपोर्ट के लिए 300 एकड़ भूमि निर्धारित थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने 7200 एकड़ जमीन का उपयोग किया है। उन्होंने आशंका जताई कि यह जमीन भविष्य में निजी हाथों में न दे दी जाए।
एयरलाइन कंपनी के घाटे को हरियाणा सरकार पूरा करेगी
हरियाणा सरकार और एयरलाइंस के बीच जो समझौता है उसके अनुसार एयरलाइन कंपनी के घाटे को हरियाणा सरकार पूरा करेगी। केवल वोट की राजनीति के लिए भाजपा सरकार हरियाणा की जनता के पैसे को पानी की तरह बहा रही है। जिन्होंने यह एमओयू किया है उसकी भी जांच होनी चाहिए। MOU में भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता तो प्रधानमंत्री का स्वागत करते
सांसद ने कहा कि अगर हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता तो प्रधानमंत्री का स्वागत करते। हिसार एयरपोर्ट को एरोड्रम बना दिया है अब किस बात का स्वागत करें। यहां पर न तो लाइट लैंडिंग है, ना यहां टर्मिनल है,ना स्टोर है। कांग्रेस सरकार के दौरान यहां एयरपोर्ट था लेकिन अब एरोड्रम क्यों बना।
