Hisar-irrigation-contractors-protest-pending-payments-micada-update | हिसार में एसोसिएशन ठेकेदारों का प्रदर्शन: 25 अप्रैल तक बकाया भुगतान की मांग, काम बंद करने की दी चेतावनी – Hisar News

हिसार में प्रदर्शन करते हुए एसोसिएशन ठेकेदार।

हिसार जिले में आल हरियाणा इरिगेशन कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन से जुड़े राज्य भर के ठेकेदारों ने यहां धरना-प्रदर्शन करके माइक्रो इरिगेशन कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन देकर ठेकेदारों द्वारा किए गए विकास कार्यों की लम्बित बकाया पे

छह महीनों से अदायगी नहीं

एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह ने बताया कि राज्य भर से आये ठेकेदारों की काम करने के बाद भी पिछले छह महीनों से अदायगी नहीं की जा रही। प्रधान ने कहा कि ठेकेदारों ने कमांड बिड डॉक्यूमेंट के अनुसार कार्य किए हैं। काम की समय पर अदायगी न होने से ठेकेदारों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। बिना पैसे के उन्हें कोई भी दुकानदार मेटिरियल देने से मना कर गया है। हर तरह का सामान नकद में आता है।

ऐसे में उनके सामने बड़ा भारी संकट खड़ा हो गया है।

अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन देते ठेकेदार।

अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन देते ठेकेदार।

निविदाओं का भी बहिष्कार करेंगे

एसोसिएशन के पदाधिकारी ने चेतावनी दी यदि 25 अप्रैल तक उन्हें उनका बकाया करोड़ों का भुगतान नहीं किया गया, तो वे 26 अप्रैल से सारे कार्य बंद कर देंगे तथा निविदाओं का भी बहिष्कार करेंगे। आगे जो सरकार ने मिकाडा का बजट दिया है, उससे तो पीछे की अदायगी भी पूरी नहीं होगी। ठेकेदारों ने विभाग की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए अविलम्ब अपनी बकाया पेमेंट देने की मांग की है।

प्रदर्शन में ये ठेकेदार रहे शामिल

प्रदर्शन करने वाले ठेकेदारों में देवीलाल शर्मा, मुरलीधर, धर्मपाल, राममेहर बूरा, वीरेन्द्र, अनूप सिंह, हरप्रीत सिंह, भूपेश टाक, चरणजीत, नरेश कुमार, दारासिंह, पवन कुमार, पूर्ण सिंह, सुभाष चंद्र, पूर्ण सिंह, विनोद, सुनील कुमार सहित अनेक ठेकेदार शामिल रहे।