Hisar-Hansi-woman-robbed-during-bus-journey-Rohtak-atm-card-misused-update | हांसी में बस में महिला का पर्स चोरी: नकदी और जेवर ले उड़ा चोर, एटीएम से खाते से निकाले हजारों – Hansi News

हिसार जिले के हांसी के नजदीक गांव उमरा की रहने वाली एक महिला के साथ बस यात्रा के दौरान बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। महिला रोहतक से प्राइवेट बस के जरिए अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका पर्स चोरी कर लिया। पर्स

पीड़िता ने हांसी शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महम में किराया देने के दौरान पर्स मौजूद था

महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह निजी काम से रोहतक गई थी और सोमवार को वापस लौटते समय प्राइवेट बस में सवार हुई। पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने महम में बस का किराया दिया, तब तक पर्स बैग में था, लेकिन जब उन्होंने हांसी आकर अपने पर्स को संभाला, तो वह गायब मिला।

बैंक में फोन कर दी सूचना

घर पहुंचकर जब उसने अपने मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जांच की, तो पता चला कि एटीएम कार्ड से कई बार में हजारों रुपए निकाले जा चुके हैं। पीड़िता ने तुरंत बैंक को कार्ड ब्लॉक करवाने की सूचना दी और फिर पुलिस को शिकायत सौंपी। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।