Hindi English Punjabi

Hisar, Hansi, Stone Pelting Attack, Councillor House | Police Investigation | हांसी में पार्षद के घर पर हमला: बदमाशों ने लगातार की पत्थरबाजी, खिड़कियां टूटने से खुली परिवार की नींद, इलाके में दहशत – Hansi News

1

नगर परिषद पार्षद के घर की टूटी हुई खिड़कियां।

हिसार जिले के हांसी में नगर परिषद पार्षद के घर तोड़ फोड़ की गई है। शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार हांसी नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 के पार्षद आशीष उर्फ पिंकू के घर देर रात कार में आए अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी की। घटना करीब रात 1:50 बजे की बताई जा रही है, जब सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक आए शोर और खिड़कियों पर गिरे पत्थरों की आवाज़ से घरवाले जाग गए।

बदमाशों ने लगातार कई पत्थर फेंके

परिवार के अनुसार, बदमाशों ने लगातार कई पत्थर फेंके, जिससे घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पार्षद आशीष ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया है और कहा कि उनकी किसी से कोई कहा सुनी या बहस भी नहीं हुई है। मगर संभावना है कि कोई पुरानी या चुनावी रंजिश इस हमले की वजह हो।

घर में गिरे टूटे शीशे दिखाता पार्षद आशीष।

घर में गिरे टूटे शीशे दिखाता पार्षद आशीष।

घर में मौजूद था पूरा परिवार

घटना के समय घर में पार्षद के अलावा माता-पिता और पार्षद की पत्नी व 11 वर्षीय बेटा मौजूद था। अचानक हुई इस तोड़फोड़ से पार्षद के बेटे को गहरा झटका लगा और वह काफी डरा हुआ है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद के घर पहुंचकर समर्थन जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

वार्डवासियों में घटना को लेकर गुस्सा है और वे इसे पार्षद को डराने की साजिश बता रहे हैं। इस मामले में एसएचओ सदानंद ने बताया कि शुरुआती जांच में यह शरारती तत्वों की हरकत लग रही है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।