Hindi English Punjabi

Hisar, Hansi, Aadhaar Card, Center Problems, Long Queues | Mini Secretariat | हांसी में आधार सेवा केंद्र पर लोगों की भीड़: घंटों लाइनों में लग रहे लोग, लघु सचिवालय में बैठने की व्यवस्था तक नहीं – Hansi News

5

छोटे बच्चे को गोद में लिए नीचे बैठ बारी का इंतजार करती महिला।

हिसार के हांसी में आधार कार्ड लोगों की परेशानी के लिए बड़ा कारण बनता जा रहा है। हांसी के लघु सचिवालय में बनाए गए आधार सेवा केंद्र पर हर रोज भीड़ लगी रहती है। जिसमें बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों की तादाद ज्यादा रहती है। नवजन्मे बच्चे का आधार कार्ड

आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आने वाले लोगों की बैठने की कोई व्यवस्था लघु सचिवालय में मौजूद नहीं है। मजबूरन लोगों को फर्श पर बैठना पड़ता है। छोटे बच्चे भी फर्श पर ही खेलने लग जाते हैं जिनके बीच से अधिकारी आंखें मूंदे निकल जाते हैं।

साइट धीमी होने के कारण लग रहा समय

आधार अपडेट करने वाले कर्मचारी कहते हैं कि साइट धीमी हो जाती है। जिस कारण आधार के अपडेट में देरी होती है। मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे तक बीस से भी कम लोगों के आधार कार्ड अपडेट किए गए थे। कर्मचारियों का कहना है कि वह सिर्फ ढाई बजे तक आधार अपडेट का काम करते हैं।

ऐसे में आधार अपडेट करवाने वाले लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उन्हें अगले दिन आकर फिर लाइन में खड़ा होना पड़ता है।

लघु सचिवालय में भीड़ के कारण फर्श पर बच्चे के साथ बैठी महिला।

लघु सचिवालय में भीड़ के कारण फर्श पर बच्चे के साथ बैठी महिला।

आधार कार्ड की वजह से कटी पेंशन

उमरा गांव से आए बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि आधार कार्ड की वजह से उनकी पेंशन कट गई है। और अब न जाने कितने दिनों से वह चक्कर काट रहे हैं। मगर काम नहीं हो रहा। वहीं भाटोल जाटान से आई एक महिला ने कहा कि उसके आधार कार्ड में जाटान की जगह रांगडा अंकित हो गया था जिसको ठीक करवाने के लिए वह कई दिनों से चक्कर काट रही है।

प्रशासन की तरफ से लगातार समाधान शिविर भी लगाए जाते हैं। जिसमें यह दावा किया जाता है कि आने वाले फरियादियों की शिकायतों का तुरंत निवारण कर दिया जाता है। मगर आधार कार्ड अपडेट केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइनें लगी रहती हैं।