18/April/2025 Fact Recorder
ट्रक के नीचे दबी स्कूटी क्षतिग्रस्त।
हिसार के गांधी चौक पर एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया। ट्रक का पिछला हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से टकराया और फिर दुकान से जा भिड़ा। इस हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गया। साथ ही दुकान का छज्जा भी गिर गया।
दुकानदार ने बताया कि घटना के समय उसका भतीजा अभिनव दुकान के बाहर स्कूटी पर बैठा था। इसी दौरान ट्रक पीछे की तरफ आया और हादसा हो गया। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
गलत रास्ता पर तंग गलियों में फंसा ट्रक
ट्रक चालक विनोद कुमार अंबाला का रहने वाला है। उसने बताया कि वह एक दुकान में सामान उतारने आया था। किसी ने गलत रास्ता बता दिया था। बाजार की तंग गलियों में ट्रक मोड़ने में दिक्कत हो रही थी। जब ट्रक को पीछे किया तो अचानक प्रेशर नहीं बना और ब्रेक फेल हो गए।
हादसे के बाद चालक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।