Hindi English Punjabi

Hisar Fire Breaks Out Wheat Field Spark High Tension Line News Update | हिसार में गेहूं के खेत में लगी आग: हाई टेंशन लाइन में उठी थी चिंगारी​​​​​, फसल काट रहे थे किसान, VIDEO – Uklanamandi News

8

बिठमड़ा में गेहूं के खेत में लगी आग।

हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव बिठमड़ा में मंगलवार दोपहर बाद अचानक हाई टेंशन लाइन में उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। यह आग देखते-देखते भयंकर रूप धारण कर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। आग की सूचना मिलने के बाद ग्र

जानकारी के अनुसार, आग बिठमड़ा गांव के पास स्थित संजय नामक किसान के गेहूं के खेत में से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में से उठी चिंगारी से लग गई। जैसे ही खेत में आग लगी, आसपास काम कर रहे अन्य किसानों ने आग को देखा और तुरंत ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड उकलाना को दी गई, जिसके बाद गांव बिठमड़ा से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो गेहूं की फसल और खेतों में भारी नुकसान हो सकता था। यह भी बताया गया कि फसल अब पूरी तरह से पक चुकी है और अगले सप्ताह इसकी कटाई होनी है।

पीड़ित किसान ने सरकार से इस आगजनी की घटना में जली गेंहूं की फसल का मुआवजा देने की मांग की है।