Hindi English Punjabi

Hisar-bass-village-women-protest-against-contaminated-water-supply-update | हिसार के पानी की गंदगी से परेशान महिलाओं का विरोध: बास में जलघर पर प्रदर्शन, जेई ने दिया समाधान का आश्वासन – Narnaund News

13

गांव बास में प्रदर्शन करती महिलाएं।

हिसार जिले के गांव बास में पानी की गंदगी से त्रस्त महिलाओं ने मंगलवार को अनाज मंडी के जलघर में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जलघर की स्थिति अत्यंत खराब है। टैंकों में गंदगी भरी है और दीवारें गिर चुकी हैं। गंदे

टैंकों में तैरते है कुत्ते और डाली मछलियां

महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि पानी के टैंकों में कुत्ते तैरते हैं और मछलियां डाली गई हैं। लोग मछलियों को खाना डालते हैं, जिससे पानी से दुर्गंध आती है। राजेश जांगड़ा, आशा शर्मा, ममता, कांता, शकुंतला, कमला, बिमला, संतोष, मीना, सुमन आदि ने बताया कि दूषित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं और एलर्जी की शिकायतें बढ़ रही हैं।

टैंक में मौजूद गंदा पानी।

टैंक में मौजूद गंदा पानी।

रविवार को किया था रोड जाम

बास खुर्द, बास बादशाहपुर, बास अकबरपुर और बास आजम शाहपुर में पिछले कई सालों से पानी की भारी किल्लत है। इन गांवों में 10-12 दिन में एक बार पानी मिल रहा है। रविवार को महिलाओं ने भिवानी-चंडीगढ़ रोड जाम किया था। मंगलवार के प्रदर्शन में जेई प्रिय वीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने 15 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाएं शांत हुईं।