Hisar-Barwala-truck-battery-theft-case-four-arrest-update | बरवाला में ट्रकों से बैटरी चुराने वाले 4 युवक काबू: 5 दिन पहले दिया था वारदात को अंजाम, सामान बरामद – Uklanamandi News

हिसार जिले में बरवाला पुलिस ने पाबड़ा लिंक रोड खेदड़ के पास खड़े ट्रकों से बैटरी चोरी के मामले में चार आरोपियों खेदड़ के सोनू, राहुल, नानक और भीम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश क

पाबड़ा रोड से चुराई थी बैटरियां

जांच अधिकारी मुख्य सिपाही रमेश ने बताया कि उक्त आरोपियों ने पाबड़ा लिंक रोड खेदड़ के पास खड़े ट्रकों से बैटरियां चुराई थी। जिसके बारे में थाना बरवाला खेदड़ के राजेश ने 15 मार्च 2025 को शिकायत दी। उसने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है। 13 मार्च को उसने अपनी गाड़ी पाबड़ा लिंक रोड खेदड़ के पास खड़ी की थी। साथ ही और भी गाड़ियां खड़ी थी। रात को किसी अज्ञात ने ट्रकों से बैटरियां चोरी की है।

कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था और जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच करते हुए अब उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा 5 बैटरी बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया और कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।