Hisar-Barwala-four-family-members-mysteriously-disappear-update | बरवाला में परिवार के 4 सदस्य लापता: दवाई लेने हिसार गए थे चाचा-चाची और दो भाई, मोबाइल भी बंद – Uklanamandi News

हिसार जिले के बरवाला शहर में एक ही परिवार के चार सदस्यों के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। वार्ड 17 बरवाला के पवन कुमार ने थाना बरवाला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके चाचा प्रेम कुमार, चाची बिमला देवी और चचेरे भाई गौरव व सौरव 20 अप्रैल

नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल की रात को वह अपने चाचा प्रेम कुमार के पास आया था। अगले दिन 20 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे उसके चाचा प्रेम कुमार, चाची बिमला देवी और चचेरे भाई गौरव व सौरव चारों लोग दवाई लेने के लिए घर से रवाना हुए और दोपहर 2 बजे गौरव ने फोन पर बताया कि वे शाम तक वापस आ जाएंगे, लेकिन जब वे देर शाम तक भी नहीं लौटे।

पवन ने उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, जो सभी बंद मिले।

परिजनों को तलाश पर नहीं लगा सुराग

उक्त चारों लोग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। इसके बाद उसने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और उस क्लिनिक से भी संपर्क किया, जहां दवाई लेने की बात कही गई थी, लेकिन किसी को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पवन कुमार ने बताया कि वह लगातार अपने स्तर पर तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

थाना बरवाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रेम कुमार (55), बिमला देवी (50), गौरव (32) और सौरव (30) की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने परिवार की तलाश शुरू कर दी है और आस पास के इलाकों में छानबीन की जा रही है।