Hisar Airport New Flights Update| Jaipur, Chandigarh Flights this week | हिसार से जयपुर, चंडीगढ़ की उड़ान इसी सप्ताह से: CM नायब सैनी दिखा सकते हैं हरी झंडी, मई में जम्मू-अहमदाबाद विमान से जा सकेंगे – Hisar News

हिसार एयरपोर्ट से हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट में चढ़ते विमान।

हरियाणा के इकलौते हवाई अड्‌डे से जल्द ही विमान सेवाओं का विस्तार हो सकता है। हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के बाद अब जयपुर और चंडीगढ़ के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार, चंडीगढ़ व जयपुर के लिए विमान सेवा इसी सप्ताह शुरू होने

इन फ्लाइट्स को भी एलायंस एयर कंपनी ही शुरू करेगी। इन फ्लाइट्स को सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं, मई में जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए भी विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं।

इसी तरह से अंबाला से भी 5 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का है। बता दें कि हिसार से अयोध्या और हिसार से दिल्ली हवाई सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट को हरियाणा के विकास की अहम कड़ी बताया था।

सप्ताह में 3-3 दिन उड़ान का प्रपोजल नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि बांगड़ ने बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन विमान सेवा शुरू करने का प्रपोजल बनाया गया है। यह प्रपोजल एटीसी को भेजा है। दो से तीन दिन में फ्लाइट्स का शेड्यूल मिलने की संभावना है। इन शहरों में भी अयोध्या की तर्ज पर ही फ्लाइट शुरू होंगी। यानी दोनों शहरों में फ्लाइट जाएगी और फिर वापस लौटकर आएगी।

किराया तय करने के लिए बैठक होगी हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से जयपुर की फ्लाइट्स का टाइम शेड्यूल मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों व विमान सेवा देने वाली कंपनी के साथ बैठक होगी। इसमें किराया तय किया जाएगा। वहीं हिसार एयरपोर्ट को अब पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यहां अब सभी वर्क और निर्णय एयरपोर्ट अथॉरिटी के ही रहेंगे।

हिसार एयरपोर्ट पर 86 रुपए की चाय तो 143 रुपए की वैज मैगी महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन खोल दी गई है। कैंटीन पर यात्री खाने पीने की चीजें खरीद सकेंगे लेकिन उनको बाहर से थोड़ा ज्यादा शुल्क अदा करना होगा।

पैसे के हिसाब से कैंटीन पर टेस्ट भी दिया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट पर जहां 86 रुपए की चाय मिलेगी जिसकी क्वालिटी और क्वांटिटी भी ज्यादा है। वहीं 143 रुपए की वैज मैगी का आनंद आम आदमी उठा सकेगा। कैंटीन खुलने से यात्रियों को फायदा होगा तो वहीं अभी यात्रियों को जहाज तक ले जाने के लिए पहले दिन रोडवेज का सहारा लेना पड़ा है।

पहले दिन दिल्ली-हिसार-अयोध्या के विमान में चढ़े 220 यात्री पहले दिन हिसार एयरपोर्ट से 220 यात्रियों ने विमान में सफर किया। इसमें दिल्ली से हिसार और हिसार से दिल्ली के लिए 120 यात्री विमान में बैठे तो हिसार से अयोध्या और अयोध्या से हिसार के लिए 100 यात्री पहुंचे।

यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की तरफ से इंतजाम किए गए थे। सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से उड़कर हिसार पहुंची फ्लाइट में 64 यात्रियों ने सफर किया। उसके बाद हिसार से अयोध्या के लिए 59 यात्री, अयोध्या से हिसार के विमान में 41 और हिसार से दिल्ली की उड़ान में 56 यात्रियों ने सफर किया।