Hisar-agroha-dham-vaishya-samaj-meeting-maharaja-agrasen-palace-excavation-update | अग्रोहा में 30 करोड़ से 2 म्यूजियम तैयार: महाराजा अग्रसेन की जीवनी प्रदर्शित, 125 एकड़ टीले की खुदाई तेज करने की मांग – Agroha News

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग अग्रोहा टीलें की खुदाई का निरीक्षण करते हुए।

हिसार जिले के अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बैठक की अध्यक्षता की। बजरंग गर्ग ने बताया कि 125 एकड़ क्षेत्र में फैले महाराजा अग्रसेन के प्र

विवाह समारोह के लिए बैंक्वेट हॉल भी बनाया

अग्रोहा धाम में 30 एकड़ क्षेत्र में दो नए म्यूजियम का निर्माण किया गया है। इन म्यूजियम में महाराजा अग्रसेन की संपूर्ण जीवनी प्रदर्शित की जाएगी। परिसर में 1250 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और विवाह समारोह के लिए बैंक्वेट हॉल भी बनाया गया है। स्थल पर एक आधुनिक सेंट्रल एसी भोजनालय भी शुरू किया गया है। यह भोजनालय 300 लोगों के एक साथ बैठकर भोजन करने की सुविधा प्रदान करता है।

जानकारी देते हुए बजरंग गर्ग व अन्य।

जानकारी देते हुए बजरंग गर्ग व अन्य।

बैठक में ये रहे शामिल

इसका उपयोग भंडारे के लिए भी किया जा रहा है। बैठक में चूड़ियां राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, अनन्त अग्रवाल, निरंजन गोयल, अजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, डॉ. आनन्द जैन, विनोद गोयल और कृष्ण गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने टीले की खुदाई में तेजी लाने की मांग की।