Hindi English Punjabi

Himanshu Jhajjar won gold javelin under 18 asian games aabu dhabi sports update | झज्जर के हिमांशु ने जेवेलिन में जीता गोल्ड: एशियन गेम्स अंडर 18 में 67.57 मीटर फेंका भाला – Jhajjar News

7

एशियन गेम्स अंडर 18 जेवेलिन थ्रो में झज्जर के हिमांशु ने जीता गोल्ड मेडल।

हरियाणा के झज्जर जिले के बेटे ने अंडर 18 एशियन गेम्स जेवेलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। स्पोर्टस में जिले को लगातार दूसरी उपलब्धि मिली है। बीते दिन आबू धाबी में हुए जेवेलिन थ्रो के मुकाबले में एशिया में सबसे अधिक दूरी 67.57 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड

जिले के गांव साल्हावास के बेटे हिमांशु जाखड़ ने अंडर 18 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर अपने गांव के साथ साथ पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। हिमांशु के आबू धाबी में आयोजित एशियन गेम्स में मेडल जीतने पर परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर की है।

हिमांशु के चाचा सत्यवान जाखड़ ने बताया कि वह बचपन से ही खेल में अपनी अपनी रुचि रखता आया है और आज उसने जेवेलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर हमारी छाती चौड़ी करदी। वहीं गांव के लोगों ने हिमांशु को देश के लिए अगला नीरज चौपड़ा की संज्ञा दी है।

पिता करते हैं खेती बाड़ी जेवेलिन थ्रो में अंडर 18 में गोल्ड जीतने वाले हिमांशु जाखड़ के पिता दलबीर जाखड़ खेती बाड़ी का काम करते हैं और उसकी मां ग्रहणी हैं। साथ ही उसके पिता की लोहे की दुकान भी है। हिमांशु के मैच को परिवार के लोगों ने बीते दिन एक साथ देखा और जीतते घर में जश्न मनाया गया।

परिवार के लोगों का कहना है कि अब उसके घर आने का इंतजार है। गांव में आने पर हिमांशु का भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके पिता ने कहा कि भविष्य में वे चाहेंगे कि हिमांशु देश के लिए ओलिम्पिक में मेडल लेकर आए।