Himachal will face intense heat summer session Shimla Manali Dharmshala weather forecast | हिमाचल में इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी: 20% ज्यादा होंगे हीट-वेव के दिन; नॉर्मल से ज्यादा रहेगा तापमान, कल 5 जिलों में बारिश – Shimla News

शिमला के मॉल रोड पर शाम के वक्त सैर का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट और लोकल लोग

हिमाचल प्रदेश में इस साल सामान्य से ज्यादा गर्मी पढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हीट-वेव के दिन 20 प्रतिशत तक अधिक होंगे। तापमान भी नॉर्मल से ज्यादा रहेगा।

.

जाहिर है कि इससे लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली है। खासकर ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर, चंबा और सोलन के निचले इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, इस समर सीजन में बारिश भी सामान्य की तुलना में कम होगी।

शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट और स्थानीय लोग

शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट और स्थानीय लोग

कल 5 जिलों में बारिश

वहीं प्रदेश के पांच जिलों में अगले कल वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और कांगड़ा के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य भागों में मौसम साफ रहेगा।

आज पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और अगले पांच दिन भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में उछाल आएगा। प्रदेश का औसत तापमान अभी सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है। कुल्लू के भुंतर के तापमान में सबसे ज्यादा 4.6 डिग्री का उछाल आने के बाद यहां का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस हो गया है।

मनाली-शिमला के तापमान में उछाल

शिमला का तापमान भी सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा होने के बाद 23.0 डिग्री और मनाली का तापमान 4.1 डिग्री के उछाल के बाद 23.6 डिग्री हो गया है।