Himachal weather Update; Tourists enjoying snowfall Manali Solangnala Koksar Atul Tunnel | हिमाचल में मार्च में स्नोफॉल का लुत्फ: अटल टनल रोहतांग, सोलंगनाला, कोकसर और हामटा पास में पर्यटकों का जमावड़ा, पहाड़ों पर सुहावना हुआ मौसम – Shimla News

लाहौल स्पीति के कोकसर में बर्फ का आनंद उठाने पहुंचे पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में फ्रेश स्नोफॉल के बाद पहाड़ों पर फिर से रौनक बढ़ी है। देश के मैदानी इलाकों से बढ़ी संख्या में टूरिस्ट कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहा है और बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहा है।

.

कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले में बीते सप्ताह ताजा हिमपात हुआ है। इससे सोलंग नाला, कोकसर, अटल टनल रोहतांग से साउथ, नॉर्थ पोर्टल और हामटा पास इत्यादि पर्यटन स्थलों पर इन दिनों टूरिस्ट का जमावड़ा लगा हुआ है। कोकसर, रोहतांग टनल और सोलंग नाला में अगले 15 से 20 दिन तक अच्छी बर्फ देखने को मिलेगी।

लाहौल स्पीति के कोकसर में बर्फ के बीच मस्ती करते हुए टूरिस्ट

लाहौल स्पीति के कोकसर में बर्फ के बीच मस्ती करते हुए टूरिस्ट

देश के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे में 20 मार्च को हिमाचल के पहाड़ भी गर्म होने लगते है। मगर इस बार मार्च के तीसरे सप्ताह में भी हिमाचल के अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ गिरी है। इससे टूरिस्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में भी पहाड़ों पर ठंड और बर्फ का आनंद उठा रहे है।

ये 4 सड़कें बंद

लाहौल स्पीति जिला में दारचा-शिंकुला सड़क (कारगिर की तरफ), दारचा-सरचू, कोकसर-मनाली वाया रोहतांग, कोकसर-लोसर (वाया कुंजम) सड़क अभी बंद पड़ी है। इनके अलावा प्रशासन सभी सड़कें बहाल करने के दावे कर रहा है।

लाहौल स्पीति के हामटा पास का खूबसूरत नजारा और बर्फ की मोटी चादर के बीच इंजॉय करते हुए टूरिस्ट

लाहौल स्पीति के हामटा पास का खूबसूरत नजारा और बर्फ की मोटी चादर के बीच इंजॉय करते हुए टूरिस्ट

आज ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी

अच्छी बात यह है कि पहाड़ों पर इन दिनों मौसम सुहावना हो गया है। चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में आज हल्की बर्फबारी के आसार जरूर है। मगर कल से अगले चार दिन तक प्रदेशभर में धूप खिलेगी।

ऊंचे क्षेत्रों में भी ठंड से राहत मिलेगी

वहीं प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले पांच छह दिन तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इससे तापमान में उछाल आएगा और ऊंचे क्षेत्रों में भी लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

यहां देखे टूरिस्ट की मस्ती के PHOTOS…

लाहौल स्पीति के कोकसर में बर्फबारी का आनंद उठाने पहुंचे टूरिस्ट

लाहौल स्पीति के कोकसर में बर्फबारी का आनंद उठाने पहुंचे टूरिस्ट

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर उमड़े टूरिस्ट

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर उमड़े टूरिस्ट

लाहौल स्पीति के कोकसर में उमड़ी टूरिस्ट की भीड़

लाहौल स्पीति के कोकसर में उमड़ी टूरिस्ट की भीड़

लाहौल स्पीति के कोकसर में उमड़ी टूरिस्ट की भीड़

लाहौल स्पीति के कोकसर में उमड़ी टूरिस्ट की भीड़