हिमाचल: कुल्लू-मनाली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, वाहन की चपेट में आने से भेड़पालक और 10 भेड़-बकरियों की मौ*त

14 मई, 2025 Fact Recorder

कुल्लू-मनाली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार टैक्सी की चपेट में आकर भेड़पालक सहित 10 भेड़-बकरियों की मौ*त, चालक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में भेड़पालक समेत 10 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। हादसा तड़के करीब 4:30 बजे बिंदुधांक क्षेत्र के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार टैक्सी ने पीछे से टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान 37 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह, निवासी गांव कांडी, तहसील सदर, जिला मंडी के रूप में हुई है। वह अपने साथियों जगत राम और हिरदू राम के साथ तीन दिन पहले कांडी से कनयाल की ओर भेड़-बकरियां लेकर निकले थे और सोमवार रात पतलीकुहल में रुके थे।

मंगलवार तड़के जब ये लोग मनाली की ओर बढ़ रहे थे, तभी कुल्लू से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी (नंबर HP 01B 5001) ने पीछे से 10 बकरियों और आगे चल रहे महेन्द्र सिंह को कुचल दिया। मौके पर ही भेड़पालक की मौत हो गई और 10 बकरीयों की भी जान चली गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैक्सी चालक ललित कुमार पुत्र दलिप सिंह, निवासी गलू, तहसील सदर, मंडी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281, 106 और 325 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।