himachal-school-lecturer-association-kangra-election-controversy-8-blocks-boycott-update | कांगड़ा में स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन में बगावत: जनरल सेक्रेटरी की इस्तीफे की घोषणा, 8 ब्लॉक ने चुनाव का किया बहिष्कार – Dehra News

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जगमोहन सिंह।

हिमाचल प्रदेश स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन यूनिट कांगड़ा में चुनाव को लेकर विवाद गहरा गया है। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जगमोहन सिंह ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। साथ ही कांगड़ा जिले के 8 ब्लॉक ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। विवाद की जड़ 27 अप

.

सेंट्रल लोकेशन के रूप में प्रस्तावित

इस बार नगरोटा बगवां को सेंट्रल लोकेशन के रूप में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अंतिम निर्णय में फिर पालमपुर को ही चुना गया। नूरपुर, फतेहपुर, ज्वाली, देहरा, शाहपुर, नगरोटा बगवां, धर्मशाला और डाडासीवा ब्लॉक ने चुनाव से दूरी बना ली है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीहण में कार्यरत महासचिव जगमोहन सिंह ने आरोप लगाया है कि पालमपुर और सुलह इकाई के प्रतिनिधि दबाव बनाकर परौर में चुनाव करवाते हैं।

संगठन की निष्क्रियता पर भी सवाल

जगमोहन सिंह ने संगठन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जिला इकाई की एक भी बैठक नहीं हुई। प्रवक्ताओं की समस्याएं सरकार के समक्ष नहीं रखी गईं। सिंह ने कहा कि वह सोमवार को विधिवत रूप से अपना इस्तीफा सौंप देंगे।