कांगड़ा में बीती रात को तूफान से तबाही
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बीती रत को तूफान से तबाही हुई है। खासकर कांगड़ा जिला में कई पेड़ गिर गए। बिजली लाइन के टूटने से कोई सड़क भी बंद हो गए हैं। शिमला शहर के कई उप नगरों सहित कांगड़ा, बड़सर, सुजानपुर व प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीत
.
शिमला, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू जिला के कई क्षेत्रों में भी बीती रात को तूफान से काफी नुकसान हुआ है। मैदानी जिलों में गेहूं फसल तूफान से क्षति पहुंची है। कांगड़ा में कई जगह शादी के लिए लगाए गए टेंट भी उड़ गए।

शिमला के उप नगर संजौली में तूफान से छत्त से गिरी पानी की टंकी
अगले 4 दिन बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव अगले 4 दिन एक्टिव रहेगा। खासकर अगले कल और परसों प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ तूफान का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और लाहौल स्पीति जिला में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान चलने की भी चेतावनी दी गई है।
5 से 7 डिग्री गिरेगा पारा
अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। ओलावृष्टि और तूफान से सेब बागवानों सहित आम, प्लम, खुमानी, आड़ू, फूलगोभी, मटर और गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। 21 अप्रैल से तापमान में बढ़ौतरी शुरू होगी।
