Himachal Pradesh weather forecast; Temperature increasing Shimla Manali | हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में 3 अप्रैल को बारिश: अगले 3 दिन में 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, मार्च में 33% कम बरसे बादल – Shimla News

शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट और लोकल

हिमाचल में विंटर सीजन बीतने के बाद मार्च में सामान्य से 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में 1 से 31 मार्च तक 113.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 75.6 मिलीमीटर बादल बरसे है।

.

मंडी और कुल्लू को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। मंडी में नॉर्मल से 5 प्रतिशत ज्यादा और कुल्लू में 17 प्रतिशत अधिक बारिश जरूर हुई है। आने वाले एक सप्ताह तक भी अच्छी बारिश के आसार नहीं है।

3 अप्रैल को अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में जरूर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मगर ज्यादातर भागों में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विभाग (IMD) की माने तो चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी भी हो सकती है।

4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

IMD की माने तो अगले एक सप्ताह के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री का उछाल आएगा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मैक्सिमम टैम्परेचर पहले ही नॉर्मल से ज्यादा 2.3 डिग्री ज्यादा चल रहा है। खासकर भुंतर में सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा के साथ तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है।

कई शहरों में नॉर्मल से 5 डिग्री तक ज्यादा हुआ पारा

शिमला का तापमान भी सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक के साथ 23.0 डिग्री, मनाली का पारा 3.6 डिग्री ज्यादा के साथ 23.1 डिग्री, कल्पा का तापमान 3.8 डिग्री ज्यादा के साथ 18.3 डिग्री और कांगड़ा का पारा सामान्य से 3.0 डिग्री ज्यादा के साथ 30.7 डिग्री सेल्सियस हो गया है।अगले 72 घंटे के दौरान इसमें और उछाल आएगा।