Himachal Pradesh weather forecast: Rain hail thunderstorm yellow alert Shimla Manali Dharmshala | हिमाचल में अगले 48 घंटे बारिश के आसार: 5 जिलों में तूफान-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट; ऊना का पारा 38 डिग्री पहुंचा – Shimla News

शिमला के रिज पर सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मई जैसी गर्मी पड़ रही है। कई शहरों का तापमान नॉर्मल से 7 डिग्री तक ज्यादा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी से अब राहत मिल सकती है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा। इससे आज और कल कुछ क्षेत

.

खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति जिला में ज्यादा बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश के साथ तूफान, आसमानी बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। आज और कल प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश हो सकती है।

ऊना का पारा 38 डिग्री पहुंचा

परसों यानी 12 अप्रैल को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही हल्की बूंदाबांदी होगी। 13 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। इस बीच प्रदेश के 12 शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। ऊना का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा के साथ 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

प्रदेश का औसत तापमान नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा

वहीं प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा हो गया है। कल्पा का मैक्सिमम तापमान नॉर्मल से 7.1 डिग्री ज्यादा के साथ 22.5 डिग्री हो गया है।

शिमला का अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री ज्यादा के साथ 25.2 डिग्री, भुंतर का पारा 5.6 डिग्री ज्यादा के साथ 31.5 डिग्री, धर्मशाला का तापमान नॉर्मल से 4.9 डिग्री ज्यादा के साथ 30.0 डिग्री सेल्सियस हो गया है।