Hindi English Punjabi

Himachal Pradesh: 17 साल पहले की थी दसवीं के छात्र की हत्या, भेष बदलकर रह रहा था आरोपी; चंडीगढ़ से दबोचा

31 Jan 2025: Fact Recorder

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक छात्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से दबोचा है। पढ़ें पूरी खबर…

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र के जसाई गांव में दसवीं के एक छात्र की हत्या के आरोपी को पकड़ने में हमीरपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 17 वर्ष पहले हुए इस मर्डर के आरोपी को पुलिस की टीम ने चंडीगढ़ से दबोचा है। आरोपी भेष बदलकर और नकली आधार कार्ड बनाकर पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से रह रहा था।

अदालत को किया था भगोड़ा घोषित
वर्ष 2008 में जसाई गांव में आरोपी कन्हैयालाल अपने दो अन्य भाइयों के साथ एक जमीन पर किसी के यहां पर खेती-बाड़ी का काम करता था। जमीनी विवाद को लेकर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले मनीष की हत्या कर दी थी। वहीं इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में वह फरार हो गया तब से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन अब 17 वर्ष के बाद पुलिस की पीओ सेल की टीम ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वर्ष 2009 में अदालत में पेशी में आरोपी नहीं पहुंचा। इसके बाद अदालत की ओर से इस भगोड़ा घोषित किया गया है।

सिख बनकर रह रहा था
हमीरपुर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहले उत्तर प्रदेश में तलाश की गई जहां से वह रहने वाला था। उन्होंने कहा कि जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि वह पंजाब के रूपनगर में रह रहा है और वहां उसने सिख समुदाय का भेष बना लिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों वह चंडीगढ़ में था जहां सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा इसके बाद अगली कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।