14 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिर विवादों में, हाईकोर्ट में CBI जांच की मांग | पेपर लीक मामले में कई गिरफ्तार शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती एक बार फिर विवादों में घिर गई है। 15 जून को आयोजित लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद हिमाचल हाईकोर्ट में CBI जांच की मांग उठी है। आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र 4-4 लाख रुपये में बेचे गए, जिससे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, आयोग और CBI को जारी किया नोटिस
परीक्षा में कथित धांधली को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की है, जिसमें परीक्षा को रद्द करने और इसकी CBI जांच की मांग की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, लोक सेवा आयोग और CBI को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
कांगड़ा में हुई गिरफ्तारियां, ठगी का भी मामला
इस मामले में कांगड़ा पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों ने युवाओं को परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर बड़ी रकम वसूली थी। पालमपुर पुलिस ने इस सिलसिले में 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और FIR भी दर्ज की गई है।
1,088 पदों के लिए हो रही थी भर्ती
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 16,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए थी। भर्ती प्रक्रिया के तहत 1,088 कांस्टेबल पदों को भरने की योजना है।
पिछली सरकार में भी उठे थे सवाल
गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी पुलिस भर्ती को लेकर धांधली और पेपर लीक के आरोप लगे थे। अब दोबारा ऐसा मामला सामने आना राज्य की भर्ती प्रणाली की साख पर गहरा असर डाल सकता है।












