Himachal news: Shri Naina Devi temple Bilaspur theft case | नयना देवी मंदिर कर्मचारी चोरी करते पकड़ा, गिरफ्तार: आरोपी से 1500 रुपए और 2 अमेरिकन डालर बरामद, CCTV में कैद हुई वारदात – Bilaspur (Himachal) News

DSP मदन धीमान घटना की जानकारी देते हुए

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में श्री नयना देवी मंदिर में चढ़ावे के पैसे चोरी का मामला सामने आया है। इसके आरोप मंदिर न्यास के एक कर्मचारी पर लगे हैं। पुलिस ने आरोपी धर्मपाल निवासी नकराणा को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

सूचना के अनुसार, नयना देवी मंदिर में बुधवार सुबह 9 बजे चढ़ावे की राशि की गिनती का काम चल रहा था। इस दौरान धर्मपाल ने 1500 रुपए और 100 अमेरिकन डालर अपनी जेब में रख दिए।

मंदिर कर्मचारी ने चोरी करते वक्त देखा

धर्मपाल की इस हरकत को मंदिर कर्मचारी नीलम पुरी ने देख लिया और तुरंत सुरक्षा कर्मी प्रीतम सिंह को सूचना दी। इसके बाद प्रीतम सिंह ने धर्मपाल की तलाशी ली। इस दौरान उसकी जेब से 500-500 रुपए के तीन नोट और 50-50 रुपए के दो ऑस्ट्रेलियन डॉलर बरामद किए गए।

CCTV में कैद हुई वारदात

इसके बाद मंदिर के लिपिक पुनीत कुमार ने श्री नयना देवी जी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।

DSP मदन धीमान ने बताया कि कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे CCTV में भी रिकॉर्ड हो गई है। इसके आधार पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।