Himachal News: Shimla Chaupal Car accident Shimla father son die | शिमला में कार दुर्घटनाग्रस्त, पिता-पुत्र की मौत: पत्नी समेत 3 घायलों, IGMC शिमला रेफर, आज होगा पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार – Shimla News

चौपाल कार हादसे में मृत पिता पुत्र

हिमाचल में शिमला जिला के चौपाल में बीती शाम को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार सवार तीन लोग घायल हुए है। घायलों का चौपाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

.

सूचना के अनुसार, शिमला-चौपाल हाईवे पर रिवनी के समीप नर्सरी में यह हादसा पेश आया। इसमें पुलबाहल के शिहली गांव निवासी राम लाल शर्मा 55) और उनके पुत्र दीपक (28) की मौत हो गई। इससे पूरे चौपाल क्षेत्र में शोक की लहर है।

हादसे में मृतक राम लाल की पत्नी सुमन समेत थाना धार गांव निवासी राजेश शर्मा पुत्र रति राम, सिरमौर जिला की राजगढ़ तहसील के धनश्र गांव निवासी पंकज शर्मा पुत्र जय प्रकाश घायल हुए हैं।

मृतक दीपक

मृतक दीपक

शाम को गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस की मदद से पहले सड़क फिर सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।

आज होगा पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार

दोनों मृतक के शवों का आज चौपाल में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे और दोपहर बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मृतक के परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत

तहसीलदार चौपाल रेखा शर्मा ने मृतक के परिजनों को 25 हजार और घायल सुमन समेत अन्य घायलों को 7-7 हजार रुपए बतौर फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।