शिमला में कैंडल लाइट मार्च निकालते हुए भाजपा नेता
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामला में भारतीय जनता पार्टी ने शिमला में आज कैंडल मार्च निकाला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शेर-ए-पंजाब से डीसी कार्यालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
.
इस दौरान भाजपा ने विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई को देने की मांग की।
भाजपा नेता संजय सूद का आरोप कि विमल नेगी ने उच्च अधिकारियों के दबाव में आत्महत्या की। सरकार ने 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा था। यह समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई।
उन्होंने कहा, रिपोर्ट न आना इस बात का संकेत है कि मामले में कुछ गड़बड़ है। भाजपा शुरू से ही CBI जांच की मांग कर रही है।

शिमला में भाजपा ने निकाला कैंडल लाइट मार्च

कैंडल लाइट मार्च के दौरान विमल नेगी को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेता
डायरेक्टर देसराज फरार: भारद्वाज
पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा, विमल नेगी की मौत मामले में निदेशक देसराज और पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा के बयान दर्ज होने में अड़चन है। देसराज के फरार होने की आशंका है, जबकि हरिकेश मीणा अवकाश पर हैं। अभी तक की जांच में इस प्रकरण में दबाव ही सामने आया है। उन्होंने कहा, सरकार से अगर जांच नहीं हो रही तो यह केस सीबीआई को सौंप देनी चाहिए।
भाजपा ने विधानसभा के बजट सत्र में भी विमल नेगी की मौत का मामला उठाया और सीबीआई को देने की मांग की थी।
बता दें कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे। 18 मार्च को बिलासपुर में गोविंद सागर झील में उनका शव प्राप्त हुआ था। उनकी संदिग्ध मौत पर परिजनों ने कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे और सदन में यह मामला खूब गरमाया। भाजपा लगातार इस मामले में CBI जांच की मांग कर रही है।
