Himachal News: DC Office Mandi vacated again ‌Bomb Threat | DC ऑफिस मंडी फिर खाली करवाया: आज एक बजे दी थी बम ब्लास्ट की चेतावनी; अब तीन बजे दफ्तर लौटेंगे अधिकारी-कर्मचारी – Mandi (Himachal Pradesh) News

डीसी ऑफिस मंडी के बाहर बम निरोधक दस्ता

हिमाचल की छोटी काशी मंडी में डीसी ऑफिस को आज फिर से खाली करवाया गया। दरअसल, डीसी को भेजी गई ईमेल में आज दोपहर एक बजे ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया।

.

इससे पहले सुबह के वक्त कर्मचारियों और आम जनता को जांच के बाद ही दफ्तर में प्रवेश दिया गया। डीसी मंडी को धमकी भरी ईमेल से कर्मचारी डरे व सहमे हुए है। इससे सरकारी काम से दफ्तर आने वाले आम लोग भी डरे हुए है। धमकी भरी ईमेल के बाद डीसी ऑफिस परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सतर्क हो गई है।

डीसी ऑफिस मंडी के बाहर तैनात पुलिस जवान

डीसी ऑफिस मंडी के बाहर तैनात पुलिस जवान

डीसी को मंगलवार रात मिली थी ईमेल

बता दें कि डीसी मंडी की ईमेल पर मंगलवार आधी रात को एक ईमेल मिली थी। यह ईमेल मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ईमेल फर्जी आईडी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है।

इस ईमेल से मंडी में हड़कंप मचा हुआ है। बीते कल भी जैसे ही डीसी मंडी ने ईमेल चेक की तो इसके बाद दफ्तर को खाली करवा दिया गया। ईमेल में आज दोपहर एक बजे ब्लास्ट की बात कही गई थी। इस वजह से आज भी दफ्तर को खाली किया गया।

डीसी ऑफिस मंडी आज फिर करवाया गया खाली

डीसी ऑफिस मंडी आज फिर करवाया गया खाली

डीसी ऑफिस भवन में तीन दफ्तर चल रहे

डीसी ऑफिसर कार्यालय में ही एसपी ऑफिस व कोर्ट परिसर भी है। इस वजह से यहां लोगों की काफी ज्यादा आवाजाही रहती है। तीनों दफ्तरों को खाली भी इसी वजह से करना पड़ा है।

पुलिस सतर्क: SP

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। डीसी ऑफिस की तलाशी ली जा चुकी है। मगर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिर भी पुलिस सतर्क है।

डीसी मंडी बोले- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि आज से बिना जांच के किसी को भी दफ्तर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने मंडी वासियों से अगले कुछ दिन तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल का आवाहन किया, ताकि कार्यालय परिसर में कम से कम वाहन खड़े हो।