Himachal-may-suspend-bus-services-punjab-repeat-attacks-hrtc-buses-update | हिमाचल की बसें पंजाब में नहीं चलेगी: डिप्टी सीएम बोले-सुरक्षा की गारंटी मिलने तक सेवाएं बंद, लगातार हो रहे हमले – Shimla News

हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपनी बात रखते हुए।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब में HRTC बसों पर हो रहे हमलों के बाद बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर ली है । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में HRTC की बसों पर लगातार हमले हो रहे है। डिप्टी सीए

.

पंजाब सरकार दे सुरक्षा का आश्वासन

पंजाब सरकार यदि बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन देगी, तभी HTRC की बसे पंजाब में रुकेगी। अन्यथा वहां रुकने वाली सभी बसों की सेवाएं स्थगित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार पंजाब सरकार के निरंतर संपर्क में है बसों, कर्मचारियों व लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ।

पंजाब डीजीपी से की चर्चा

डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि HRTC की 600 बसें पंजाब से होकर निकलती है, यदि पंजाब सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करती है, तो बसें पंजाब में रुकेगी। यदि सुरक्षा सुनिश्चित नही होती, तो पंजाब के बस अड्डों पर नहीं रुकेगी। इस विषय में हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से चर्चा की है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर दोबारा बात हुई है।

कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

हिमाचल सरकार मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी रखेगी। अग्निहोत्री ने कहा कि यात्रियों और बस कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि बीती रात को पंजाब के अमृतसर में HTRC की चार बसों के साथ तोड़फोड़ हुई है। जिसमें बसों के शीशे टूटे है और बसों पर खालिस्तान लिखा है। वहीं इससे पहले खरड़ और होशियारपुर में भी HRTC बसों के साथ तोड़फोड़ हुई है।