Hindi English Punjabi

Himachal: भीषण अग्निकांड, दो मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

1 Feb 2025 : Fact Recorder

हिमाचल । उपमंडल रोहडू की कलोटी पंचायत के मस्तोट गांव में देर रात को एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक लकड़ी से बना दो मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मस्तोट के निवासी कलम सिंह, जिनके पास चार कमरे, एक रसोईघर और एक बाथरूम वाला मकान था, उस घर में आग लग गई। हालांकि, यह घटना काफी गंभीर थी, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली। कलम सिंह अपने दो बेटों के साथ गांव में ही किसी रिश्तेदार के घर में शरण लिए हुए हैं।

अग्निकांड की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। प्रशासन ने इस घटना में लगभग 25 से 28 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया है। परिवार के सदस्य किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन इस दौरान वे केवल अपने पहने हुए कपड़े ही बचा पाए, जबकि उनके सभी कीमती सामान, आभूषण, पुश्तैनी बरतन, और कपड़े जलकर राख हो गए।

पीड़ित परिवार को प्रशासन ने दस हजार रुपए की फौरी राहत, तिरपाल, कंबल, खाना बनाने के बरतन और राशन की व्यवस्था दी है। इसके अलावा, प्रभावित परिवार के सदस्यों को किसी अन्य व्यक्ति के घर में रहने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि उन्हें अस्थायी शरण मिल सके। कार्यकारी एसडीएम रोहडू, धर्मेश रमोत्रा ने घटना के बाद पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इसी तरह, उपमंडल जुब्बल की भौलाड़ पंचायत के कलेच गांव में शुक्रवार शाम छह बजे एक और भीषण अग्निकांड हुआ। इस घटना में भी एक रिहायशी मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पुलिस के अनुसार, शमशेर सिंह, मान सिंह और मेदर सिंह के घर में आग लग गई। यह आग पहले बागीचे में लगी, और फिर उसकी लपटें पास के मकान की ओर बढ़ने लगीं।