अर्की में सड़क पर पलटी HRTC बस, 13 यात्री घायल

16 मई, 2025 Fact Recorder

हिमाचल प्रदेश: सोलन में HRTC बस हादसा, 13 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की उपमंडल में एक सड़क हादसे में एचआरटीसी की बस पलट गई, जिसमें 13 यात्री घायल हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सरयांज-पीपलूघाट मार्ग पर हुआ। बस शीलघाट से शिमला जा रही थी, तभी सरयांज गांव के पास प्रेशर पाइप फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

चालक की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अर्की के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि यह बस प्रतिदिन शीलघाट से शिमला तक करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करती है। हादसा सरयांज गांव से करीब दो किलोमीटर आगे हुआ।

प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।