Himachal Education Minister 9.39 Crores Spent Education Health News Update | शिक्षा मंत्री बोले- शिक्षा-स्वास्थ्य पर 9.39 करोड़ खर्च होंगे: पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू, किन्नौर में मनाया हिमाचल दिवस – Kinnaur News

किन्नौर में शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गा

.

धर्माणी ने बताया कि सरकार 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य और 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2032 तक प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य है। किन्नौर में शिक्षा के लिए 7.02 करोड़ और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 2.37 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इस शैक्षणिक सत्र से पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की गई है। विद्यार्थियों को 1 करोड़ 26 हजार रुपए की निशुल्क किताबें और वर्दियां दी गईं। 11 मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।