Himachal Dharamshala National Master Competition Judo Jind Master Gold Medal|Haryana | जींद के मास्टर ने जूड़ो में जीता गोल्ड मेडल: हिमाचल के धर्मशाला में हुई नेशनल प्रतियोगिता के फाइनल में दिल्ली को हराया – Jind News

प्रतियोगिता में भाग लेते मास्टर राममेहर व दूसरे प्रतिभागी।

जींद के मास्टर राममेहर सिंह ने हिमाचल के धर्मशाला में हुई नेशनल मास्टर्स प्रतियोगिता के जूड़ो में गोल्ड मेडल जीता है। राममेहर सिंह ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।

.

20 से 26 अप्रैल तक हिमाचल के धर्मशाला में इंडोर स्टेडियम में सातवीं नेशनल मास्टर्स प्रतियोगिता चल रही है। इसमें हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, जूड़ो, कबड्डी समेत कई तरह की प्रतियोगिताएं चल रही हैं, जिनमें 4 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।

हिमाचल के खिलाड़ी को हरा पहुंचा फाइनल में

इनमें उचाना के कन्या स्कूल में कार्यरत अंग्रेजी प्रवक्ता राममेहर सिंह ने हरियाणा की तरफ से जूड़ो के 90 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। राममेहर ने केरल,हिमाचल के खिलाड़ियों को पटखनी देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला दिल्ली के खिलाड़ी के साथ हुआ, जिसे हराकर राममेहर सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। राममेहर ने अपनी सफलता का श्रेय जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा, प्राचार्या सरोज श्योकंद, अपने बड़े भाई नरेश को दिया।

विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक।

विजेताओं को सम्मानित करते आयोजक।

राममेहर ने बताया कि जूड़ो में भी विभिन्न आयु तथा भार वर्ग में 100 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे थे। ये प्रतियोगिता केवल मास्टर्स के लिए आयोजित हो रही है। राममेहर के वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। राममेहर ने बताया कि वह काफी समय से जूड़ो खेल का अभ्यास कर रहा है।