Hindi English Punjabi

Himachal: मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालु ने चढ़ाया एक किलो से अधिक चांदी का छत्र, पहले भी भेंट कर चुका है स्वर्ण मुकुट

1 Feb 2025:Fact Recorder

 

श्रद्धा और भक्ति का केंद्र माता चिंतपूर्णी का दरबार एक बार फिर भव्य भेंट से सुर्खियों में है। हाल ही में एक अज्ञात श्रद्धालु ने मां के चरणों में 1 किलो से अधिक वजनी चांदी का छत्र भेंट किया है।

चिंतपूर्णी (): श्रद्धा और भक्ति का केंद्र माता चिंतपूर्णी का दरबार एक बार फिर भव्य भेंट से सुर्खियों में है। हाल ही में एक अज्ञात श्रद्धालु ने मां के चरणों में 1 किलो से अधिक वजनी चांदी का छत्र भेंट किया है। इस चांदी के छत्र की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि यह श्रद्धालु पहले भी माता के दरबार में सोने का मुकुट चढ़ा चुका है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार यह श्रद्धालु पंजाब से आया था, लेकिन उसने अपना नाम सार्वजनिक नहीं किया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में अनमोल भेंट अर्पित की हो। इससे पहले भी कई श्रद्धालु मंदिर न्यास को गाड़ियों, आभूषणों और नकदी के रूप में दान कर चुके हैं।

बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। खासकर नवरात्रों और विशेष पर्वों के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। माता के प्रति अटूट आस्था के कारण भक्त मंदिर में अपनी सामर्थ्य अनुसार दान देते हैं, जिससे मंदिर की महिमा और बढ़ती जा रही है।