पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, बॉर्डर जिलों में 72 घंटे तक स्कूल बंद।

07 मई, 2025 Fact Recorder

पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इन हमलों में उन्नत तकनीक से लैस टारगेटेड स्ट्राइक की गई, जिनका उद्देश्य आतंकवादी ढांचे और लॉन्च पैड्स को नेस्तनाबूद करना था। सेना ने पुष्टि की है कि ये कार्रवाई पहलगाम में हुए हमले के पीछे जिम्मेदार आतंकियों के नेटवर्क को निशाना बनाकर की गई है। इस ऑपरेशन के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे उत्तर भारत में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, हमलों में कई आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं और इस कार्रवाई से आतंकियों को बड़ा झटका लगा है।