जम्मू-पंजाब में भारी बारिश का कहर, दिल्ली से मेघालय तक बारिश का अलर्ट

जम्मू-पंजाब में भारी बारिश का कहर, दिल्ली से मेघालय तक बारिश का अलर्ट

28 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसून जोर पकड़ चुका है और कई जगहों पर इसका विकराल रूप देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है, वहीं मैदानों में भी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

दिल्ली-एनसीआर
राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश के साथ आंधी की संभावना जताई है। यह सिलसिला 31 अगस्त तक जारी रह सकता है। 1 और 2 सितंबर को भी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश
यूपी में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन 29 और 30 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बरसात हो सकती है। 1 सितंबर से मौसम फिर बदलने और बारिश लौटने की संभावना है।

बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़-ओडिशा
बिहार में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। झारखंड में 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी आज मूसलाधार बरसात के आसार हैं।

राजस्थान-हरियाणा-पंजाब
पूर्वी राजस्थान और हरियाणा में अगले 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त तक बरसात का दौर चलेगा। पंजाब में पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

दक्षिण भारत
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में 29 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

पूर्वोत्तर
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में भी 30 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड
जम्मू में गरज के साथ बारिश जारी है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है।

👉 कुल मिलाकर, उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक देश के कई हिस्सों में बारिश ने एक बार फिर से अलर्ट की स्थिति बना दी है।