दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

26 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। 25 अगस्त को कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई। कर्तव्य पथ, आईटीओ, लाजपत नगर, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली और कालकाजी जैसे क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में सुबह 8:30 बजे तक 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

आईएमडी ने मंगलवार (26 अगस्त) को भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, 30 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है।

बारिश का असर राजधानी की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 25 अगस्त को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 62 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, हल्की बारिश और हवा की गति में बदलाव से प्रदूषण स्तर में सुधार होता है।

आईएमडी ने अगले चार दिनों तक दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पूर्व हरियाणा में भी घने बादलों के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।