26 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैजनाथ-नेरी-कांडापतन मार्ग पर कोठी के पास बीती रात एक ट्रक मलबे में फंस गया और बड़ी मुश्किल से पलटने से बचा।
गौरतलब है कि यह मार्ग पिछले दो महीनों से लगातार बारिश के कारण बंद पड़ा है, जिससे हजारों लोग मुख्य सड़क से कट गए हैं। ट्रक चालक को सड़क की खराब स्थिति का अंदेशा नहीं था। जैसे ही वह बीती रात कोठी के पास पहुंचा, भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क को देख नहीं पाया और ट्रक मिट्टी में धंस गया। चालक को पूरी रात ट्रक में ही बितानी पड़ी।
स्थानीय निवासी मंजू, सुशील, अजय, विक्की, सतीश और दीपक ने बताया कि यह क्षेत्र का एकमात्र संपर्क मार्ग है। इसके बंद होने से स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों और खासकर बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि उन्हें ट्रक फंसने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि विभाग ने पहले साइन बोर्ड लगाया था, जो लगातार बारिश से उखड़कर गिर गया। जल्द ही मार्ग पर दोबारा चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा और सड़क बहाल करने के प्रयास तेज किए जाएंगे।