03 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Health Desk: अक्सर लोग पेट दर्द को साधारण पाचन समस्या या गैस मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर दर्द बार-बार हो या असहनीय हो, तो यह शरीर में उभर रही गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, पेट में लगातार या तेज दर्द होना कई गंभीर आंतरिक समस्याओं का प्रारंभिक लक्षण है, जिन्हें समय पर पहचानना बेहद जरूरी है।
पेट शरीर का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां लिवर, किडनी, पित्ताशय, अग्नाशय और आंतें जैसे प्रमुख अंग स्थित होते हैं। इन अंगों में संक्रमण, सूजन या रुकावट होने पर दर्द महसूस होता है। इसे नजरअंदाज करने से स्थिति जानलेवा भी हो सकती है।
पेट दर्द किन गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है?
1. पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stone)
अगर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अचानक तेज दर्द हो, खासकर तैलीय या भारी खाना खाने के बाद, और दर्द पीठ या दाहिने कंधे तक फैले, तो यह गॉलब्लैडर स्टोन का संकेत है। इसके साथ उल्टी और मतली भी हो सकती है। तुरंत चिकित्सा सलाह लेना आवश्यक है।
2. अपेंडिसाइटिस और आंत्र संबंधी रोग
दर्द अगर नाभि के पास से शुरू होकर दाहिने निचले हिस्से तक जाए और लगातार तेज होता जाए, तो यह अपेंडिसाइटिस हो सकता है—जो एक मेडिकल इमरजेंसी है और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
इसके अलावा लगातार दस्त, कब्ज या ऐंठन आईबीएस (IBS) या आईबीडी (IBD) जैसी गंभीर आंत्र बीमारी का संकेत हैं।
3. किडनी स्टोन और पेट का अल्सर
किडनी स्टोन का दर्द पीठ के निचले हिस्से से शुरू होकर पेट के बीच और नीचे तक फैलता है और बेहद तीव्र होता है।
वहीं ऊपरी पेट में जलन और दर्द, खासकर खाली पेट, अल्सर का लक्षण हो सकता है।
कब जाएं डॉक्टर के पास?
यदि पेट दर्द के साथ ये लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:
बुखार
खून की उल्टी या मल/पेशाब में खून
अचानक और तेज वजन कम होना
लगातार दस्त या उल्टी
दर्द जो दवाओं से भी न कम हो
आम अपच का दर्द 1-2 दिन में ठीक हो जाता है, जबकि लगातार या असहनीय दर्द खतरे का संकेत है और इसे नज़रअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है।
नोट
यह लेख विभिन्न मेडिकल अध्ययनों और विशेषज्ञ रिपोर्ट्स पर आधारित है।












