बाढ़ प्रभावित मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएंगी स्वास्थ्य सेवाएं: सिविल सर्जन डॉक्टर राज कुमार

सिविल सर्जन फाजिल्का डॉक्टर राज कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को दी जा रही मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवां वाली

फाजिल्का, 04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  सिविल सर्जन फाजिल्का डॉक्टर राज कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को दी जा रही मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवां वाली हैड पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल टीमों से चल रहे स्वास्थ्य कैंप की रिपोर्ट ली और मरीजों का हालचाल भी पूछा।

डॉ. राज कुमार ने स्टाफ की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पूरी मेहनत और जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में लगी मेडिकल टीमों को मरीजों को रेफर करने के समय तुरंत संपर्क बनाए रखना चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीज को तुरंत इलाज मिल सके।

सिविल सर्जन ने वरिष्ठ मेडिकल अधिकारियों को भी दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने और बाढ़ प्रभावित मरीजों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टाफ को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

डॉ. राज कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत कैंपों में फॉगिंग करवाई जा चुकी है। आज टीमों ने रेते वाली भैणी और ढाणी सदा सिंह में नावों के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

इस दौरान मेडिकल अधिकारी डॉ. युगांतर उपवेेजा, ऑप्थैल्मिक अधिकारी मनीदीप सिंह, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संजय कुमार, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर जसकरण सिंह, मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर तरसेम सिंह, मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर अनीश कुमार और ड्राइवर कुलदीप सोढ़ी मौजूद रहे।