स्वास्थ्य विभाग की डेंगू के खिलाफ जंग

कार्यालय ज़िला लोक संपर्क अधिकारी, मलेरकोटला
नगर परिषद ने 13 स्थानों पर लार्वा मिलने पर किए चालान

मलेरकोटला, 26 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Health Desk: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के दिशा-निर्देशों और डिप्टी कमिश्नर विराज एस. तिर्के तथा सिविल सर्जन डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व में ज़िला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में डेंगू से बचाव के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ज़िला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रमंदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू की जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों को शहर के 13 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की ओर से चालान किए गए।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. संजय गोयल ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जहां हर रोज़ फील्ड में जाकर लगातार लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है, वहीं रिहायशी इलाकों में जाकर जांच करके मिले लार्वा को मौके पर ही नष्ट भी करवाया जाता है और लापरवाही बरतने वालों के चालान भी किए जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें पानी की टंकियों, कूलरों, गमलों, फालतू पड़े बर्तनों, टायरों और उन तमाम जगहों की जांच कर रही हैं, जहां पानी जमा हो रहा है, क्योंकि ऐसी जगहों पर डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर शुक्रवार को विशेष रूप से “ड्राई डे – फ्राई डे” अभियान चलाया जाता है, जिसमें सभी कर्मचारी फील्ड में जाकर जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर अधिकतर अंधेरी और गीली जगहों पर पनपता है, इसलिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें और सप्ताह में कम से कम एक बार टंकियों और कूलरों की सफाई अवश्य करें।

इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. सजीला खान, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रमंदीप कौर और डॉ. मुनीर मोहम्मद, मास मीडिया विंग से रणवीर सिंह ढंडे, एन.वी.बी.डी.सी.पी. जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश रिखी, एन.वी.बी.डी.सी.पी. के सहायक मोहम्मद, विक्रम सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।