बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप शुरू, आशा वर्कर करेंगी सर्वे

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के दिशा-निर्देशों और पंजाब सरकार के आदेशों के तहत बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाए गए हैं।

फाजिल्का, 19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Health Desk: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के दिशा-निर्देशों और पंजाब सरकार के आदेशों के तहत बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। इन कैंपों में डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों की जांच की जा रही है और उन्हें मुफ्त दवाइयाँ दी जा रही हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर ने दी।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे ताकि लोगों को उनके गांव में ही जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों से निपटने के लिए महात्मा नगर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहाँ रैपिड रिस्पॉन्स मेडिकल टीमें तैनात हैं। इसके साथ ही असीफवाला, सलेमशाह, हस्ता कला, मौज़म और जटवाली में विशेष मेडिकल टीमें बनाई गई हैं। गाँवों में स्वास्थ्य जांच के लिए मोबाइल टीमें भी गठित की गई हैं।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है, इसलिए पहले ही मेडिकल टीमें भेज दी गई हैं। साथ ही लोगों को पानी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और क्लोरीन की गोलियाँ बाँटी जा रही हैं।

सहायक सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल ने बताया कि टीम गाँवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। सरकार ने प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का इंतज़ाम किया है। उन्होंने स्वास्थ्य टीमों को निर्देश दिए कि दूषित पानी से होने वाली बीमारियों जैसे दस्त, उल्टी, हैजा आदि से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और साफ़ पानी या उबला हुआ पानी पीने के लिए प्रेरित किया जाए। दस्त होने की स्थिति में मरीजों को मुफ्त ओआरएस पैकेट भी दिए जा रहे हैं।

कार्यकारी वरिष्ठ मेडिकल अफसर डॉ. रिंकू चावला ने कहा कि आशा वर्करों द्वारा प्रभावित गांवों में सर्वे भी किया जाएगा।

मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार ने लोगों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है और लोगों की सेहत के लिए वचनबद्ध है।

मंगलवार को तेजा रुहेला, दोनों नानका, मुहार जमशेर, वाले शाह, राम सिंह भैणी, महात्मा नगर समेत कई गांवों में मेडिकल कैंप लगाए गए, जिनमें डॉ. सुरिंदर कुमार, रूबलप्रीत बेदी, अरविंद कुमार, पवन कुमार, प्रेम कुमार, गुरजीत सिंह, गुरजंत सिंह, कुलविंदर कौर, सीएचओ, मेल वर्कर और आशा वर्करों ने सहयोग किया।