बाढ़ जैसी स्थिति में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श जारी

27 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: बरनाला के डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ ने कहा कि बारिश के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की संभावना बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, बरनाला की ओर से स्वास्थ्य विभाग पंजाब से प्राप्त सलाह जारी की गई है ताकि लोग सावधानियां बरत सकें।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी से सीधे संपर्क से बचें। पानी भरे इलाकों में सुरक्षा वाले जूते (गमबूट आदि) पहनें। बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं, खासकर भोजन से पहले। खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें और सुरक्षित तरीके से पकाकर व स्टोर करें।

सिविल सर्जन डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सिर्फ उबला हुआ या क्लोरीन मिला पानी ही पिएं। जहां पानी उबालना संभव न हो, वहां क्लोरीन की गोलियों का उपयोग करें। पानी को साफ, ढके हुए बर्तनों में स्टोर करें और निकालने के लिए लंबे डंडे वाले बर्तन या नल का प्रयोग करें। भोजन स्वच्छ रखें, फल-सब्ज़ियां साफ पानी से धोएं और बाढ़ के पानी के संपर्क में आए भोजन का सेवन न करें।

मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कंटेनरों, टायरों, छतों, टबों और कूलरों का जमा पानी खाली करें। छत पर बने टैंकों और स्टोरेज वाले बर्तनों को ढककर रखें। बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें और मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें। प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग/स्प्रे की व्यवस्था की जाए।

सांप के काटने से बचाव के लिए अंधेरा होने के बाद पानी भरे या झाड़ियों वाले क्षेत्रों में न जाएं, यदि जाना आवश्यक हो तो लाठी या टॉर्च का प्रयोग करें। झाड़ियों, गड्ढों, घास या लकड़ी-पत्थरों के ढेर में हाथ-पैर न डालें। आसपास के कचरे, चूहों के बिल व लकड़ी-पत्थरों के ढेर को साफ रखें ताकि सांप आदि न पनपें।

चमड़ी रोगों की रोकथाम के लिए बाढ़ के पानी से लंबे समय तक संपर्क से बचें। जितनी जल्दी हो सके सूखे कपड़े पहनें। संपर्क के बाद साबुन और साफ पानी से स्नान करें। फंगल संक्रमण से बचने के लिए त्वचा को गीला न रखें। खुजली, लालिमा या दाने होने पर डॉक्टर की सलाह से क्रीम/पाउडर का प्रयोग करें। ज़रूरत पड़ने पर नज़दीकी आशा वर्कर या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करें:

  • बरनाला: 01679-233031

  • तपा: 01679-273201

  • मेहल कलां: 82641-93466