एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई न्यूनतम बैलेंस सीमा, नए सेविंग अकाउंट में रखना होगा ₹25,000

एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई न्यूनतम बैलेंस सीमा, नए सेविंग अकाउंट में रखना होगा ₹25,000

14 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई न्यूनतम बैलेंस सीमा, नए खातों में रखना होगा ₹25,000 आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस सीमा बढ़ा दी है। नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और यह केवल नए खातों पर प्रभावी रहेगा। इसके तहत बड़े मेट्रो और अर्बन शहरों में नया बचत खाता खोलने वाले ग्राहकों को मासिक न्यूनतम बैलेंस ₹25,000 बनाए रखना अनिवार्य होगा। खाते में रकम इससे कम होने पर जुर्माना लगाया जाएगा। पहले यह सीमा ₹10,000 थी। पुराने खाताधारकों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने न्यूनतम बैलेंस सीमा ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दी थी, लेकिन विरोध के बाद इसे घटाकर ₹15,000 कर दिया।

एसबीआई ने भी बदले नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के जरिए ₹25,000 से अधिक की ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 15 अगस्त 2025 से लागू होगा।

  • ₹25,000 से ₹1 लाख तक: ₹2 शुल्क (जीएसटी अतिरिक्त)

  • ₹1 लाख से ₹2 लाख तक: ₹6 शुल्क

  • ₹2 लाख से ₹5 लाख तक: ₹10 शुल्क