28 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिसमें मंडी के ओट के पास बनाला क्षेत्र में कुछ वाहन मलबे में दब गए हैं। चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में दो हजार से अधिक पर्यटक और मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं, जबकि इन इलाकों में पिछले तीन दिनों से मोबाइल सेवाएं बंद हैं। सड़क, पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित होने से फंसे लोगों के परिजन उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। चंबा में लगातार चार दिन से हो रही भारी बारिश ने होली बाजार को खतरे में डाल दिया है, जहां रावी नदी के तेज बहाव से निचले इलाकों में भूमि कटाव हो रहा है। डलहौजी विधायक ने बताया कि उनके क्षेत्र में बादल फटने से 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुल्लू जिले के बंजार और मनाली उपमंडल में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन के शाम तक बहाल होने की संभावना जताई गई है, हालांकि मंडी से कुल्लू मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद रात में पुनः भूस्खलन के चलते यह मार्ग बंद हो गया। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर में आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शुक्रवार को कांगड़ा और बिलासपुर समेत इन जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। वहीं, मंडी की सांसद कंगना रनौत ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रशासन से संपर्क में रहने की जानकारी दी है।