31 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, लेकिन जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त दिल्ली-NCR में बीती रात से जारी तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंगलवार रात करीब 10 बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। बुधवार सुबह से भी कई इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है।
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में सड़कों पर पानी भर गया है। गलियां और अंडरपास झील जैसे नजर आ रहे हैं। बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक धीमा हो गया और लंबा जाम लग गया। सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उमस से राहत, पर सड़कें बनी तालाब
राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम 5 बजे से तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग वेदर स्टेशन पर शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-NCR में 4 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
गाजियाबाद में घुटनों तक पानी, घरों में घुसा
गाजियाबाद में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। अशोक नगर, नेहरू नगर और अन्य कॉलोनियों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कुछ इलाकों में पानी घरों और अपार्टमेंट के बेसमेंट तक पहुंच गया, जिससे लोगों की गाड़ियां डूब गईं और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ।
नोएडा की सोसाइटियों में हालात बदतर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई हाउसिंग सोसाइटियों जैसे श्री राधा स्काई गार्डन, महागुण माईवुड्स, गैलेक्सी रॉयल, अजनारा होम्स और सुपरटेक इको विलेज में बेसमेंट तालाब में तब्दील हो गए। दर्जनों गाड़ियां पानी में डूब गईं, जिससे निवासियों को भारी नुकसान हुआ। लोगों का आरोप है कि बिल्डर की ओर से जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, जिसकी वजह से हर बारिश में उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।
आने वाले दिन
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार (1 अगस्त) से लेकर 4 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
निष्कर्ष:
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ने मौसम तो सुहावना बना दिया, लेकिन जलभराव और अव्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जब तक जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं होती, तब तक बारिश लोगों के लिए राहत से ज्यादा परेशानी का कारण बनी रहेगी।













