Hindi English Punjabi

‘जॉनी जॉनी यस पापा’ का भोजपुरी वर्जन सुना क्या? बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

22 Feb 2025: Fact Recorder

Johny Johny Yes Papa Bhojpuri Version : एक बच्ची ने ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ कविता को भोजपुरी में हारमोनियम के साथ गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बचपन में आपने “जॉनी-जॉनी यस पापा” कविता जरूर पढ़ी होगी। यह एक अंग्रेजी कविता है, जिसे बच्चों को पढ़ाई की शुरुआत में ही याद करवाया जाता है। इसे बच्चे बड़े ही लय के साथ गाते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक बच्ची का वीडियो लेकर आए हैं, जो इस कविता को भोजपुरी में गा रही है, वो भी सुर और हारमोनियम के ताल के साथ!

क्या है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची हारमोनियम लेकर बैठी हुई है और मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए “जॉनी-जॉनी यस पापा” का भोजपुरी वर्जन गा रही है। वीडियो में वह पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे गा रही है, जैसे यह कोई पुराना गीत हो, जिसे कई बार सुनकर दोहराया गया हो।

जमकर तारीफ कर रहे लोग

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग बच्ची की आवाज की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि बच्ची ने भोजपुरी में गाया है, लेकिन उसका एक भी शब्द ‘गलत’ नहीं है और न ही अश्लील है। भोजपुरी गानों में अश्लीलता फैलाने वालों को इसे देखना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि बच्ची ने कितनी क्रिएटिविटी दिखाई है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “इस प्यारी सी लड़की ने क्या ग़ज़ब गाना गाया है!” एक ने लिखा कि “गाने से अच्छी तो यह लड़की है यार, किसी की नज़र न लगे इसे!” एक यूजर ने लिखा कि “इस लड़की को भोजपुरी का ऑस्कर मिलना चाहिए,” वहीं एक अन्य ने लिखा कि “यह भोजपुरी वर्जन, अंग्रेजी वर्जन से जल्दी बच्चों को याद हो जाएगा।”