Hindi English Punjabi

Hathras Murder: हाथरस में चचेरे भाई ने अपनी दो मासूम बहनों की गला रेतकर की हत्‍या, चाचा-चाची पर भी क‍िया हमला

हाथरस, Thu, 23 Jan 2025: Fact Recorder

हाथरस के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में शिक्षक छोटे लाल गौतम की दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही रिश्ते का भतीजा विकास है जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

 उत्तर प्रदेश के हाथरस ज‍िले में द‍िलदहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। आशीर्वाद धाम कॉलोनी में शिक्षक छोटे लाल गौतम की दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनका ही रिश्ते का भतीजा विकास है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

विकास और उसका एक साथी बुधवार की रात नौ बजे छोटे लाल के घर आए। खाना खाने के बाद सब सो गए। इसी बीच रात के सन्नाटे में दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से 13 वर्षीय सृष्टि और सात वर्षीय विधि का गला रेत दिया। इसके साथ ही शिक्षक और उसकी पत्नी पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी ने क्‍या बताया?

हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि गौतम का भतीजा विकास 22 जनवरी की रात को एक साथी के साथ परिवार के घर पहुंचा। रात करीब 9 बजे, सभी ने साथ में खाना खाया और फिर सोने चले गए। रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच विकास और उसके साथी ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों बेटियों की मौत हो गई। उन्होंने छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी को भी घायल कर दिया।