03 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा में नीलामी में बिकने वाली ‘HR88B8888’ VIP नंबर प्लेट की 1 करोड़ 17 लाख रुपये की डील रद्द कर दी गई है। इसे देश की अब तक की सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा था। हिसार के ट्रांसपोर्टर सुधीर कुमार भुगतान की अंतिम तिथि तक पूरी राशि जमा नहीं कर पाए।
यह नंबर प्लेट ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 1.17 करोड़ रुपये में बिकी थी। ‘HR88B8888’ नंबर खास इसलिए माना जा रहा था क्योंकि इसमें लगातार कई ‘8’ आते हैं और ‘B’ अक्षर भी देखने में ‘8’ जैसा लगता है, जिससे यह पूरी तरह ‘8’ वाला नंबर बन गया।
नियमों के अनुसार, सुधीर कुमार को 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक पूरी राशि जमा करनी थी, लेकिन वेबसाइट पर बार-बार एरर आने की वजह से वह भुगतान नहीं कर पाए।
परिवहन विभाग के अनुसार, अब यह VIP नंबर फिर से नीलामी में उतारा जाएगा। देखना होगा कि अगला दावेदार कौन होगा और वह इस नंबर के लिए कितनी बोली लगाएगा।













