हांसी थाना पुलिस को पति ने दी शिकायत।
हरियाणा के हिसार जिले में एक महिला रात के समय अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। महिला ने पहले अपने पति और अपनी बच्ची को नींद की दवाइयां देकर सुला दिया। जिसके बाद वह बाइक पर बैठकर फरार हो गई।
।
आसपास और रिश्तेदारियों में तलाश करने के बाद महिला के पति ने थाने में शिकायत देकर अपनी पत्नी को तलाश करने की गुहार लगाई है। पति की शिकायत पर हांसी पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है।
3 दिन पहले मायके से लौटी
पुलिस को दी शिकायत में हांसी के नजदीकी एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी 2021 में जींद की रहने वाली लड़की की से हुई थी। शादी के बाद उनकी डेढ़ साल की बेटी भी है। वह तीन दिन पहले ही अपनी पत्नी को मायके से घर लेकर आया था। जो कि लगभग एक महीना अपने मायके में रहकर आई थी। मायके से आने के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। मगर 6 अप्रैल की रात को महिला घर से लापता हो गई।
पति को दी नींद की गोलियां
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे इतनी नींद नहीं आती। मगर उस दिन उसे महिला ने खाने-पीने में नींद की दवा देकर सुला दिया। जिससे वह खाना खाते ही सो गया। सुबह जब उसकी आंख खुली तो डेढ़ वर्ष की बच्ची उसके पास बैठी रो रही थी। जब उसने बच्ची की मां को आवाज लगाई तो वह घर में नहीं थी। उसने इधर-उधर तलाश किया मगर वह कहीं नहीं मिली।
बाइक सवार व्यक्ति के साथ गई
काफी देर तलाश करने के बाद जब सीसीटीवी फुटेज जांची, तो फुटेज में वह महिला एक बाइक सवार युवक के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। बाइक सवार युवक ने अपना चेहरा और नंबर प्लेट को कपड़े से ढक रखा था। जिस कारण वह पहचान में नहीं आ पाया।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसने हर जगह अपनी बच्ची की मां को तलाश कर लिया। मगर वह कहीं नहीं मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
